रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: नागपुर में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द, डायवर्टेड रूट पर दौड़ेंगी कई अन्य ट्रेनें

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Rewa Itwari Express Canceled Due To Non interlocking In Nagpur, Many Other Trains Will Run On Diverted Route
सतना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अगर आप रीवा, सतना अथवा कटनी स्टेशन से नागपुर की यात्रा करने वाले हैं तो ध्यान दीजिए, आप दो दिनों तक इतवारी एक्सप्रेस की सवारी नहीं कर सकेंगे। न तो आप इस ट्रेन से रीवा से नागपुर जा सकेंगे और न ही नागपुर से वापसी की यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने दोनों तरफ से दो-दो दिन के लिए रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन के लिए सालवां स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग लिया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त किया है। जबकि कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ अथवा टर्मिनेट होने वाली एक रेलगाड़ी निरस्त एवं गुजरने वाली चार रेलगाड़ी और साथ ही दूसरे रेलवे से गुजरने वाली पांच रेलगाड़ी भी पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।इसी क्रम में गाड़ी संख्या 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 5 नवंबर एवं 7नवंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इतवारी से 6 नवंबर एवं 8नवम्बर को निरस्त रहेगी ।
ट्रेनें जिनके रुट डायवर्ट हुए
- 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 7 एवं 8 नवंबर को वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी
- 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 एवं 8 नवंबर को वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन
- 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस 7 से तक वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी 9 नवंबर तक मुड़वारा-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)
- 18238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस 5 से 7 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)सागर-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन
ये ट्रेनें WCR से गुजरेंगी
- 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 7 से 9 नवंबर तक- वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल।
- 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 6 एवं 8 नवंबर को – वाया भुसावल-खण्डवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन
- 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 7 नवंबर को वाया भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन
- 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 6 से 8 नवंबर तक से वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल
- 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 6 से 8 नवंबर तक – वाया भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन।
Source link