कोरबा के हसदेव नदी के तट पर महाआरती,हजारों लोगों की उमड़ी भीड़
Maha Aarti at Korba Hasdeo River on Dev Diwali कोरबा में हसदेव नदी के तट पर शुक्रवार को महाआरती का आयोजन किया गया.हसदेव नदी का तट दियों से पटा हुआ नजर आया. इस मौके पर बनारस के पंडितों को बुलाकर महाआरती की गई.
कोरबा, 15 नवंबर। कोरबा में हसदेव नदी के तट पर शुक्रवार को महाआरती की गई. गंगा नदी की तर्ज पर जिस तरह बनारस में गंगा आरती की जाती है, उसी तरह हसदेव नदी के तट पर भी आज शुक्रवार को हसदेव नदी के तट पर आरती की गई. कोरबा में हिंदू क्रांति सेना ने हसदेव नदी के तट पर महाआरती का आयोजन किया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली.
बनारस के पंडितों ने किया महाआरती: जिले के सर्वमंगला मंदिर के तट पर इस भव्य आयोजन की शुरुआत हुई. देर शाम शुरू हुई आरती देर रात तक चलती रही. जिले भर के लोग बड़ी तादात में यहां पहुंचे. इस महाआरती के लिए खास तौर पर बनारस से ब्राह्मणों को बुलाया गया था.साउंड और लाइटिंग ने नदी के दोनों ओर समा बांध दिया. सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव के तट पर 51 लीटर दूध से अभिषेक किया गया. 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर जीवनदायीनी हसदेव का श्रृंगार भी किया गया. इस दौरान नदी के तट पर11000 दीप जलाए गए. इसके साथ ही 21000 दीपों को नदी में दान किया गया. महाआरती के लिए बनारस से पंडितों को बुलाया गया था. 03 साल से लगातार हसदेव के तट पर महाआरती का आयोजन हो रहा है.
जिले भर से आए हजारों लोग: हसदेव नदी के तट पर महाआरती देखने के लिए जिले भर हजारो लोग यहां पहुंचे. नदी के दोनों तरफ लोगों का हुजूम देखते ही बन रहा था. इस दौरान भव्य आतिशबाजी, साउंड, लाइट शो, लेजर लाइट शो के साथ ही भजन संध्या व पुष्प वर्षा के साथ झांकी का भी आयोजन रखा गया था. शाम को हुई आरती और शंखनाद ने लोगों का मन मोह लिया.
हम लोग हर साल की भाती इस साल भी हसदेव नदी के तट पर महाआरती का आयोजन किया किया ,सभी का अच्छा सहयोग भी मिला, हसदेव नदी के तट पर11000 दीप जलाए गए. इसके साथ ही 21000 दीपों को नदी में दान किया गया. महाआरती के लिए बनारस से पंडितों को बुलाया गया था.हम 03 साल से लगातार हसदेव के तट पर महाआरती का आयोजन हो गया है -राहुल चौधरी, जिला अध्यक्ष, हिंदू क्रांति सेवा