कमला नेहरू महाविद्यालय में स्टूडेंट्स ने बनाई मानव श्रृंखला, किया मतदान के लिए प्रेरित

प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कराया सकल्प, छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, बनाई रंगोली, दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश।
कोरबा, 28 अक्टूबर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विश्वदीप के मार्गदर्शन में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मानव श्रृंखला, रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन व निबंध प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सतत रूप से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कमला नेहरू महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता को बताते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कॉलेज की स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं व सहायक प्राध्यापकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में सभी सहायक प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। साथ ही सभी ने मतदान तिथि को अनिवार्य मतदान के लिए संकल्प लिया।