ट्रेन डिरेल करने की साजिश! कानपुर में फिर ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, सतर्कता से टला बड़ा हादसा

यूपी के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ है। यहां रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा गैस सिलेंडर मिला है। जिससे टकराने के बाद कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। तो वहीं हालही में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने का खुलासा हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागरात की ओर जा रही थी। जैसे ही प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर पहुंची थी कि गाड़ी के लोको पायल देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सीसीब सिंह ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा।

ट्रैक पर सिग्नल से कुछ पहले सिलेंडर को रखा गया था। उन्होंने आनन फानन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सिलेंडर से पहले ही रोक लिया। इसके बाद मामले की जारी संबंधी अधिकारी और रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बलों सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंच गई। सिलेंडर की जांचकर ट्रैक से हटाया गया है।

Related Articles

Back to top button