केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं विधायक संजय गायकवाड का किया पुतला दहन

कोरबाः लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा देश के नंबर एक आतंकवादी जैसे आपत्तिजनक शब्द कहे जाने तथा महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड द्वारा जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये इनाम में दिए जाने संबंधी बयान के विरोध में 18 सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दोनों नेताओं का पुतला दहन सुभाष चौक निहारिका में किया गया।

इस अवसर पर सपना चौहान, श्याम सुंदर सोनी, संतोष राठौर, बी.एन सिंह, गजानंद साहू, मुकेश राठौर, प्रदीप पुरायणे, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, मनहरण राठौर, अमित सिंह, विकास सिंह, राकेश पंकज, सुकसागर निर्मलकर, कन्हैया राठौर, पालुराम साहू, अश्वनी पटेल, गिरधारी बरेठ, कुंजबिहारी साहू, राजेश यादव, बद्री किरण, एफ.डी मानिकपुरी, शशी अग्रवाल, सुभाष राठौर, सीताराम चौहान, लक्ष्मण लहरे, द्रोपती तिवारी, त्रिवेणी मिरी, आरिफ खान, इरफान खान, रजा अनवर, पवन विश्वकर्मा, अनिल यादव, बद्री प्रसाद साहू, प्रेम साहू, टंकेश्वर चंद्रा, विवेक श्रीवास, मेहताब अली, अवधेश सिंह, शहनाज खान, चंदन विश्वकर्मा, अशोक नारंग, संतोष यादव, गुलशन साहू, रामकिशन, निहाल, विभूषण प्रसाद, रामकुमार राठौर, शोमेश दिवान, रितेश सिंह उपस्थित रहे।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने कहा कि न्याय के लिए लडने वाले राहुल गांधी के ऊपर आपत्तिजनक बयान देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं करने का मतलब क्या है। क्या देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा लगातार न्याय के लिए आवाज उठाने से मोदी सरकार बैकफुट पर है जिसके कारण मोदी मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री अमर्यादित बयान बाजी कर रहे है। हम ऐसे अमर्यादित बयान बाजी का विरोध करते है और ऐसे नेताओं पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते है।