National
Mumbai Fire: मुंबई के टाइम्स टॉवर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद, देखें वीडियो

मुंबई। Mumbai Fire Kamala Mills compound fire : मुंबई के लोअर परेल इलाके में 15 मंजिला टाइम्स टॉवर इमारत में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों के अनुसार आग बिजली के डक्ट से शुरू हुई थी।
Mumbai Fire Kamala Mills compound fire : अनुमान है कि संभवतः आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग ने कुछ ही समय में रौद्र रूप ले लिया। देखते ही देखते आग पंद्रह मंजिला इमारत की सातवीं और तीसरी मंजिल के बीच फ़ैल गई। अधिकारियों ने बताया, आग बुझाई जा रही है। पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और सात जंबो टैंकर मौके पर है। आग लगने की वजह जांच के बाद स्पष्ट होगी।
Follow Us