Chhattisgarh

नकली नोट समेत अन्य सामाग्री बरामद

सुकमा । नक्सलियों की काली करतूत का पर्दाफाश हो गया है। इनके पास से नकली नोट के सेम्पल, प्रिंटर, भारी मात्रा में प्रिंटर की स्याही और अन्य सामाग्री बरामद की गई है।यह पूरा मामला कोराजगुड़ा के जंगलों का है। यहां पर भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों को धोखे में रखकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में लंबे समय से नकली नोट खपा रहे थे। इसकी जानकरी पुलिस को होते ही भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री मिली है। यह कार्यवाही जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर और 50 वाहिनी सीआरपीएफ ने की है।

Related Articles

Back to top button