Chhattisgarh

SECL कर्मी से मारपीट करने के आरोप पर एफआईआर दर्ज

(कोरबा) एसईसीएल कर्मी से मारपीट करने के आरोप पर एफआईआर दर्ज


कोरबा: सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन अपने कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है। तबादला होकर यहां आए कर्मी दो घटनाओं के यहां घटित होने से भयभीत हैं।


इसमें से एक प्रार्थी गेवरा बस्ती कुसमुंडा में रहता है व कुसमुंडा खदान में काम करता है। उसने बताया की 31 मई को रात्रि 8.30 बजे वह कुसमुंडा गेस्ट हाउस में खाना खाने जा रहा था कि गेट के पास पहले से मौजूद कुछ लोग लोग गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथापाई किये।


जानकारी के अनुसार यही सब कुसमुंडा में कार्यरत एक और कर्मचारी के साथ भी घटित हुई। पुलिस ने उनके विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button