ट्रैफिक थाना पुलिस की कार्रवाई: चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाते मिले 25 लोग, 7250 रुपए का जुर्माना, जागरूक भी किया

[ad_1]
श्योपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक थाना पुलिस को 25 बाइक चालक बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते हुए मिले। पुलिस ने सभी वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 7250 रुपए का जुर्माना वसूला है।
ट्रैफिक थाना में पदस्थ सूबेदार अनिल बाथम ने बताया कि शनिवार को वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान 25 बाइक चालक बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते हुए मिले। सभी पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करने के साथ-साथ उन्हें समझाइश दी गई कि बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं क्योंकि हेलमेट के बिना कोई भी घटना घटित हो सकती है।
शहर भर में चलाया जागरूकता अभियान
ट्रैफिक थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के साथ-साथ शहर भर में जागरूकता अभियान भी चलाया। इस दौरान वाहन चालकों को समझाएं दी गई कि बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए यात्रा ना करें। क्योंकि, जान है तो जहान है और जोखिम भरी यात्रा करने से किसी की भी जान जा सकती है। इस दौरान कई लोगों ने हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करने की शपथ भी ली।
Source link