Chhattisgarh

कोरबा: एसईसीएल के सीनियर डंपर ऑपरेटर ने पंखे से लटककर दी जान; सुबह पत्नी गई थी टहलने

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर के क्वार्टर नम्बर एम 989 में निवासरत आर एन कुर्रे ने शनिवार की सुबह अपने मकान के कमरे में लगे फंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।सुबह पत्नी टहलने गई थी। घर पर पिता-पुत्र सो रहे थे। पत्नी जब लौटी तो दृश्य देखकर चीख पड़ी।

बताया जा रहा हैं कि घर पर सो रहे पुत्र ने पिता को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा।पिता को बचाने उसने रस्सी काट दी लेकिन तबतक उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं।मृतक गेवरा परियोजना में बतौर सीनियर डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था।सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची।बताया जा रहा हैं कि एक सुसाइड नोट भी मिला हैं। सुसाइड नोट में क्या लिखा हैं यह सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button