National
लोकसभा निर्वाचन : मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई मशाल यात्रा

इन्दौर । इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार के संबंध में जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत राजवाड़ा झाबुआ से दिलीप गेट तक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशाल मशाल यात्रा निकाली गई, जिसमे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल जितेंद्र सिंह चौहान, जिले के अधिकारीगण सहित आम जन उपस्थित रहे।
Follow Us