Chhattisgarh

आटो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय, पुलिस को सौंपा छात्रा का बैग

धमतरी । सायबर सेल की टीम ने छात्रा द्वारा आटो में भूले बैग का पता तलाश कर सुरक्षित सामान को नर्सिंग के छात्रा को किया सुपुर्द। एक छात्रा ने अपने बैग को ऑटो में भूल गयी थी, जिसको आटो चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए ऑटो चालक सलीम खान विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी द्वारा सायबर सेल धमतरी को फोन में सूचना दिया, जिस पर सायबर सेल प्रभारी  नरेश बंजारे एवं आर, युवराज ठाकुर की टीम ने सिहावा चौक धमतरी पहुँच कर उक्त छात्रा का पता तलाश कर उसका समान सुरक्षित उस छात्रा को सुपुर्द किया। छात्रा लक्ष्मी साहू कुकरेल की रहने वाली थी, जो नर्सिंग की छात्रा है।  उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा प्रशंसा किया गया।

Related Articles

Back to top button