Chhattisgarh
कोरबा : स्टेशन के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका

कोरबा/करतला, 13 अप्रैल । मड़वारानी स्टेशन के पास एक अज्ञात पुरुष का मिला शव। ट्रैन से गिरने की आशंका।
मड़वारानी स्टेशन के पास पटरी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष का शव मिला है। सम्भवना जताई जा रही है कि व्यक्ति ट्रैन से गिरा होगा। व्यक्ति का रंग गोरा, मेहरून कलर का इनर, काला लोवर पहना है, ऊँचाई लगभग 5.5 फिट मृत हालत मे पड़ा मिला है। किसी को भी उक्त के सम्बन्ध मे जानकारी होने पर पुलिस थाना उरगा के मो. न. 947919464, 6261826822 पर सूचित करें।
Follow Us