Chhattisgarh

कलेक्टर ने नारी शक्ति को शत प्रतिशत मतदान का दिलाया संकल्प

गरियाबंद। जिले में लोकसभा निर्वाचन के सफलतापूर्वक संपादन के लिए जिले में विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सेल्फी विथ ईपिक अभियान का आयोजन किया गया। गरियाबंद के गांधी मैदान स्थित मंगल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक अग्रवाल शामिल हुए। सेल्फी अभियान में भाग लेने भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया। साथ ही सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कलेक्टर अग्रवाल ने सेल्फी विथ ईपिक अभियान में शामिल महिलाओं के साथ ग्रुप सेल्फी भी खिंचवाई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, एसडीएम विशाल महाराणा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button