तुलावटियों की हड़ताल खत्म: सोमवार से शुरू होगी खरीदी; व्यापारियों और हम्मालों के बीच तुलाई दरों को लेकर बनी सहमति

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • There Is An Agreement Between The Traders And The Hammals Regarding The Weighing Rates, The Purchase Will Start From Monday

हरदा7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तुलाई दरों को लेकर व्यापारियों एवं तुलावटियों के बीच चल रहे मतभेद खत्म हो गए। मंडी प्रशासन ने शुक्रवार शाम को मंडी व्यापारियों एवं तुलावटियों के बीच एक बैठक आयोजित कर दोनों के बीच तुलाई दरों को लेकर सहमति बनाई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बात मानकर दरों को लेकर आपसी सहमति बना ली है। इस दौरान तुलावटियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है।

मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर दोनों पक्षों के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें तुलावटियों की मांगों को लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार एवं उचित दर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर व्यापारियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। बैठक में तुलावटियों की अन्य समस्यों को भी सुनकर उन्हें जल्द से जल्द हल कराने की बात हुई है। सचिव श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की है कि 14 नवम्बर सोमवार से अपनी उपज निर्धारित समय पर बिक्री के लिए लेकर आए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button