Chhattisgarh

Korba Breaking : तेंदूपत्ता तोड़ने गया ग्रामीण भालू के हमले से घायल, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती….

कोरबा, 09 मई जिले के बोतली गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गया ग्रामीण पर भालू ने किया हमला। भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया।

मंगलवार को रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोतली गांव निवासी सतिंदर राठिया (55 वर्ष) अन्य लोगों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था। इस दौरान उसका सामना दो भालुओं के साथ हो गया। भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ, कंधे और चेहरे को भालू ने नोच लिया।

शोर सुनकर दूसरे लोग मौके पर पहुंचे और भालुओं को खदेड़ा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और घायल को गांव वालों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, ग्रामीण की हालत अब खतरे से बाहर है।

Related Articles

Back to top button