InternationalNational

एक बार फिर हुई देश के मंत्री की फजीहत, वाशिंगटन एयरपोर्ट में लगे ‘चोर-चोर’ के नारे…

इस्लामाबाद/नई दिल्‍ली ,14अक्टूबर। पाकिस्तान के मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को अपने विदेशों दौरों में बेहद बुरे हालतों से गुजरना पड़ता है। इस बार देश के वित्तमंत्री की फजीहत हो गई। दरअसल आईएमएफ से ऋण के सिलसिले में अधिकारियों से बैठक के लिए पाकिस्‍तान के वित्‍तमंत्री इशाक डार वाशिंगटन पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्‍हें लेने के लिए पाकिस्‍तान के अमेरिका में तैनात राजदूत मसूद खान समेत अन्‍य अधिकारी वहां पर मौजूद थे। जैसे ही डार गलियारे में आए और अधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया, तभी पीछे से उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी। उनके खिलाफ एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़े:-धमाके से उड़ी यात्री बस : 11 की मौत, दर्जनों घायल…

इस दौरान डार को एयरपोर्ट पर लेने आए पीएमएल-एन के वर्जीनिया चैप्‍टर के अध्‍यक्ष मनी बट की नारेबाजी कर रहे लोगों से काफी तीखी नौकझोंक भी हुई। इस दौरान बट ने अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया। डार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इस दौरान एक व्‍यक्ति को डार को संबोधित करते हुए सुना जा सकता है कि आप झूठे हैं, आप चोर हैं। इसके जवाब में डार ने भी उस व्‍यक्ति को झूठा कहा और अधिकारी उन्‍हें बचाते हुए अलग ले गए।

Related Articles

Back to top button