Chhattisgarh

CG CRIME : चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना….केस दर्ज….

अंबिकापुर (सरगुजा), 25 अप्रैल । सूने घर का ताला ताेड़कर चोर सोने-चांदी समेत 48 हजार रुपए का सामान चोरी करके फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर सोनहत थाना में पुलिस ने चोरो के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि ब्लॉक सोनहत के ग्राम बोड़ार खालपारा में रहने वाला प्यारे लाल पनिका अपना इलाज कराने चिरमिरी कपूरसिंग दफाई गया हुआ था।

22 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद प्रार्थी ने घर पहुंचा, तो देखा कि 1 जोड़ी सोने की कान का बाली, 1 जोड़ी सोने की टाप्स, 1 जोड़ी चांदी की पायल समेत अंगूठी, बिछिया, पंखा, टुल्लू पंप घर में नहीं था। बता दें कि इन सामान की कुल कीमत 48 हजार रुपए बताई जा रही है। प्रार्थी ने इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की।

Related Articles

Back to top button