दतिया में विश्व हिंदू परिषद का चिंतन शिविर: 15 दिन का शिविर, 6 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा

[ad_1]
दतिया6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्थानीय चेतन आश्रम हनुमानगढ़ी शनिवार दुपहर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान हितचिंतक महाअभियान की जानकारी देते हुए,जिला मंत्री अजयराज ने बताया कि आगामी 6 से 20 नवंबर 2022 तक हितचिंतक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने समाज से भी अपील कि अपने महापुरुषों,आराध्य देवों के सपने को साकार करने व राष्ट्र, धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए विश्व हिन्दू परिषद के हितचिंतक महाअभियान में अधिक से अधिक संख्खया में भागीदार बने।
जिला मंत्री अजयराज ने कहा कि हिंदू जनमानस के हितों की सुरक्षा के लिए परिषद लगातार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समय-समय पर तत्पर रहता है। पूरे देश में हिंदुत्व पर कुठाराघात करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देता रहता है, जिसके परिणामस्वरूप देश का एक बड़ा हिंदू समाज आज विश्व हिंदू परिषद के साथ जुड़ना चाहता है।
विश्व हिंदू परिषद के आयाम बजरंग दल युवाओं के बीच में और बहनों, माताओं के बीच में दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति के रूप में सकारात्मक संस्कार और स्वावलंबन की भावना को प्रेरित करता रहता है। प्रत्येक 3 साल के बाद विश्व हिंदू परिषद आम लोगों में उतरकर हर हिंदू परिवार को स्वयं से जोड़कर एक वृहद श्रृंखला और समाज के विभिन्न जातियों में बटे हुए हिंदू समाज को एक माला में पिरोकर एक नए भारत का दर्शन पूरे विश्व में दिखे, ऐसी बड़ी परिकल्पना के साथ लगा हुआ है।
Source link