Chhattisgarh

पंडित राम सरकार पांडेय का परीक्षा परिणाम घोषित लड़कियों ने मारी बाजी

जांजगीर, 15 अप्रैल । पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के कक्षा नवी और ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया इस परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने छात्रों की तुलना में सफलता अधिक मात्रा में प्राप्त की. कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.

आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान रहे विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी एवं विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच श्री छतराम कश्यप जी विराजमान रहे. कार्यक्रम मैं दीप प्रज्वलन के उपरांत विद्यालय के सभी व्याख्याताओं ने अपना उदबोधन प्रारंभ किया.भूगोल के व्याख्याता श्री किशोर कौशिक जी ने कहा कि सफलता असफलता परीक्षा के दो चरण होते हैं यदि हम असफल हो गए तो हमें आगामी सफलता के लिए तैयार होना होगा और यदि हम सफल हो गए हैं तो भी हमें आगामी तैयारी को मजबूत करना सीखना होगा. वाणिज्य की व्याख्याता श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि सफल विद्यार्थियों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वे अपने माता-पिता के सपनों को साकार करेंगे गणित की व्याख्याता श्रीमती काजल कहरा जी ने कहा कि आज के इस परिणाम को हमें सकारात्मक ढंग से लेते हुए भविष्य की तैयारी में जुट जाना है. भौतिक विज्ञान के व्याख्याता श्री महावीर विजर्सन जी नें कहा हम सब अपने को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं और भविष्य तभी उज्जवल हो सकता है जब हम कठिनाइयों का अभी से सामना करना सीखें यह परिणाम आपके अध्ययन के प्रति आपकी मेहनत को दर्शाती है रसायन के व्याख्याता श्री मकरम कमलाकर की का मानना है कि हमारा परिणाम ही हमारी मेहनत के बारे में गवाही देता है.

राज्यपाल पुरस्कार के लिए घोषित व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी ने कहा हमको डिग्री प्राप्त करने के लिए तैयारी नहीं करनी है अच्छी तैयारी वही है जो हम अपने और अपने भविष्य के लिए करें. कठोर मेहनत और परिश्रम ही हम सबको सफलता के मार्ग मै प्रशस्त कर सकती है इसलिए आप सभी अभी से कठोर मेहनत करना सीख ले. मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान श्री संदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि समस्त छात्र एवं छात्राओं को मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी उनका परीक्षा परिणाम सकारात्मक ही होगा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने अध्यापक कार्य को बड़ी ईमानदारी पूर्वक संपन्न किया है इसके लिए उनका भी आभार प्रदर्शित करता हूं कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नवमी व 11वीं की उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथी ग्राम के सरपंच ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. आज के इस कार्यक्रम में अंग्रेजी के व्याख्याता श्री उमेश चौबे जीव विज्ञान के व्याख्याता श्री दौलतराम थवाइत विद्यालय के सफाई कर्मचारी श्री भुवनेश्वर कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button