दैनिक भास्कर रूबरू आज…: जनता की आवाज को मिलेगा मंच, बात होगी आपकी और आपके वार्ड की

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • – जीवायएमसी में होगा ‘रूबरू’

ग्वालियर में आमजन की आवाज को मंच प्रदान करने के लिए दैनिक भास्कर ने पहल की है। एक कार्यक्रम ‘रूबरू’ किया जा रहा है। ‘रूबरू’ में जनता और उनके वार्ड की बात की जाएगी। इसमें आमजन पहुंचकर अपने वार्ड के जनप्रतिनिध और महापौर और विधायक से सीधे सवाल कर सकेंगे। अपने क्षेत्र की समस्या को बता सकेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधि उनके सवाल का जवाब देंगे और समस्या का समाधान भी बताएंगे। हर रविवार को दैनिक भास्कर ‘रूबरू’ करेगा। पहला ‘रूबरू’ कार्यक्रम जीवायएमसी परिसर में वार्ड नंबर-45, 55, 56, 57, 58, 59, 60 की जनता के लिए रविवार सुबह 10 किया जा रहा है।
आमजन इनसे होंगे ‘रूबरू’
दैनिक भास्कर के जनता की आवाज को मंच देने के लिए किए जा रहे ‘रूबरू’ कार्यक्रम में सात वार्ड के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। रविवार को ‘रूबरू’ में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, पार्षद अंकित गुप्ता, सुरेन्द्र साहू, अवधेश कौरव, अपर्णा पाटिल, सरोज कंषाना और केदार सिंह के साथ नगर निगम के अफसर, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। आमजन इनसे अपने वार्ड के संबंध में बात कर सकेंगे और तत्काल जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन और नगर निगम व पुलिस के अफसरों की मदद से समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
जनता सीधे कर सकेगी जनप्रतिनिधियों से सवाल

– यह कार्यक्रम आम जनता की आवाज को मंच देगा जिसके माध्यम से लोग अपनी समस्या या बात जनप्रतिनिधि तक पहुंचा सकेंगे। कार्यक्रम में आमजन आकर अपने जनप्रतिनिधियों से अपनी और अपने वार्ड की बात कर सकेंगे। इसमें आम जनता से आए लोग अपने जनप्रतिनिधि से सीधे सवाल कर सकेंगे। जनप्रतिनिधियों को उनके सवालों के जवाब देना ही पड़ेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button