Chhattisgarh
Janjgir-Champa : महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा,02 अप्रैल I प्रार्थिया ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 17.03.202 के शाम को खाना बना रही थी तभी आरोपी विश्वनाथ कहरा घर अंदर घुसकर हाथ पडककर छेडछाड करने लगा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 45/2023 धारा 457,354 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी विश्वनाथ कहरा उम्र 27 वर्ष निवासी कपिस्दा थाना बम्हनीडीह को 01.04.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जी.एस.राजपुत, सउनि नरेन्द्र शुक्ला एवं आर0 इंद्रजीत सिंह कंवर , सुरेन्द्र सिंह मार्को, अमीर पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।
Follow Us