Chhattisgarh

KORBA : 10वीं की छात्रा का अपहरण और फिर रेप, आरोपी युवक सक्ती से गिरफ्तार; परीक्षा दिलाने स्कूल गई छात्रा हो गई थी लापता

कोरबा, 26 मार्च । परीक्षा दिलाने के लिए स्कूल गई छात्रा परीक्षा में अनुपस्थित रही और फिर लापता हो गई। अपहरण का मामला दर्ज कर उसे सक्ती जिला से बरामद किया गया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि उपरांत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।

हरदीबाजार थाना प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र की निवासी कक्षा 10वीं की छात्रा को उसके पिता ने परीक्षा दिलाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाईबाजार 21 मार्च को छोड़ा था। कुछ समय बाद पिता को फोन आया कि छात्रा अनुपस्थित है। स्कूल जाकर पता करने पर छात्रा नहीं मिली। अपने स्तर पर पतासाजी किया तो दर्री थाना अंतर्गत श्याम नगर निवासी नितेश कुमार राठौर पिता शिव कुमार राठौर 22 वर्ष पर संदेह उत्पन्न हुआ। पिता ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर धारा 363 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई।

विशेष टीम को इनके सक्ती जिला के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम सकर्रा में होने का पता चला, जहां से छात्रा को बरामद कर आरोपी नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के कथन और परीक्षण उपरांत प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 363 के अतिरिक्त धारा 366, 376 भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4 भी जोड़ी गई। इस कार्यवाही में एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई विजय सिंह, आरक्षक संजय चंद्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button