Chhattisgarh

Janjgir-Champa : अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा,13 मार्च I 12.03.23 को ग्राम खरौद निवासी राजू ऊर्फ सतीष भारद्धाज अपने अन्य साथी के साथ अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु मोटर सायकल में लोहर्सी से खरौद की ओर जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा खरोद मेन रोड के पास घेराबन्दी किये जहाँ दो व्यक्ति मो सायकल क्रमांक cg 22 v 7703 में आते हुये मिले जिनको रोककर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा अपना नाम सुनील भारद्वाज उम्र 27 वर्ष निवासी खरोद तिवारीपारा का रहने वाला बताया तथा दूसरा व्यक्ति द्वारा अपना नाम राजू ऊर्फ सतीष भारद्धाज उम्र 34 निवासी खरौद तिवारी पारा का रहने वाला बताया गया। राजू भारद्वाज अपने हाथ मे एक काले नीले रंग का बैग पकड़ा था जिसकी तलाशी लेने पर 50 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ML भरा हुआ कुल 09 लीटर मिला जिसे बरामद किया गया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।
आरोपी राजू ऊर्फ सतीश भारद्धाज उम्र 34 वर्ष एवं सुनील भारद्धाज उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी खरौद तिवारी पारा द्वारा अवैध शराब परिवहन करना पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रविंद्र अनंत प्र.आर. छगन साहू,एवं शिवरीनारायण पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button