BIG BREAKING : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब दुकान पर बैठकर शराब नहीं पी पाएंगे मदिराप्रेमी

भोपाल I ध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के शराब ठेकों के सभी अहातों को बंद किया जाएगा। अब प्रदेश के शराब दुकानों में शराब पीने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर लाइसेंस कैंसिल होंगे। वहीं अब प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में कोई शराब दुकान नहीं होगा। इससे पहले ये दायरा 50 मीटर ही था, जिसे अब सरकार ने बढ़ा दिया है।
इसके अलावा सरकार ने सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 1589 पदों की स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। स्वीकृति पदों की पूर्ति चरणबद्ध तरीके से होगी।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने अहाते बंद करने की मांग की थी। जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में शराब दुकान के अहाते को बंद करने का निर्णय लिया गया।