“चारामा कांकेर में 19 फरवरी 2023 को ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो आयोजित”

चारामा में पहली बार आयोजित स्टेट लेवल फैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न ज़िले से मॉडल्स और ब्यूटीशियन होगी सम्मिलित

कांकेर-चारामा, 18 फरवरी । छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज तथा फ़ैशन वर्ल्ड को नया आयाम देने तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एण्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एंड फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से दिनाँक 19 फरवरी 2023 (शनिवार) को स्थान-नागराज भवन,चारामा , जिला-कांकेर में “ब्यूटी फ़ैशन रनवे- 2k23”- एक्सक्लुसिव लाइव फ़ैशन शो का आयोजन किया जा रहा हैं।


फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो-2023 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से मेल- फिमेल मॉडल्स, ब्यूटीशियन-मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर अपने टैलेंट को प्रदर्शित करेंगे। फ़ैशन रनवे शो के समापन पर सभी पार्टीसिपेंट्स मॉडल्स, ब्यूटीशियन , मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर और अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया जाएगा।

फ़ैशन रनवे शो को सफल बनाने में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन की कांकेर जिला इकाई की सह संयोजिका चंद्रकान्ति नागे, तेजस्विनी नारीशक्ति संगठन की प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर, एफआईपीबी रायपुर जिला इकाई मेंबर्स अभनपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुशीला ठाकुर, ब्लॉक कोआर्डिनेटर अभनपुर अंजनी कोसरे, डिस्ट्रिक्ट मेंबर्स सरिता सिंह, हीना खान सबडिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सारंगढ़-बिलईगढ़ , एफआईपीबी की मॉडल कोआर्डिनेटर पूजा बंजारे तथा ऑर्गनाइजिंग टीम मेंबर्स- लता साहू, मैरी अर्चना, साहिल साहू, कविता खान, पूजा अवधिया, प्रमिला साहू,सुमित्रा नागराज, गायत्री साहू, रेखा देवांगन, मदन जैन, रोहित यादव, नारायण पंजवानी, सन्तु देवांगन सहित अन्य मेंबर्स का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।