Chhattisgarh

अखंड नवधा रामायण समिति भाटापारा अवरिद द्वारा लगातार28 वें वर्ष मुझे शुभारंभ का मिला पुण्य लाभ : दिनेश शर्मा

जांजगीर, 17 फरवरी । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण समिति भाटापारा अवरिद द्वारा लगातार28 वें वर्ष में मुझे आज शाम 7बजे शुभारंभ का पुण्य लाभ मिला।
इस अवसर पर दिनेश शर्मा
प्रदेश समन्वयक
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन,छत्तीसगढ़ ने कहा कि राम कथा के संदर्भ में बोलने का अवसर मिला मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां लगातार 28 वें वर्ष से शुभारंभ में आ रहा हूं यह भी प्रभु कृपा है।
जा पर कृपा राम की होई,
ता पर कृपा करैं सब कोई।।
राम चरित मानस भारतीय जनमानस में प्राण वायु की तरह परिव्याप्त है। रामचरितमानस का हर दोहा मंत्र है और प्रभु श्री राम के आदर्श अवतार की सुंदर कथा है।
इस अवसर पर चिंता राम कश्यप, गोविन्द कश्यप अनिल सिंह, यशवंत साहू,फागुराम धीवर, रामशंकर कश्यप गणेश धीवर,परस राम कश्यप, रामकुमार कश्यप रामेश्वर धीवर,अगनु साहू, रघुराज कश्यप महावीर धीवर,भरत साहू,छत राम कश्यप, रामस्नेही कश्यप, रामझरोखा कश्यप, नेतराम साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button