Chhattisgarh
KORBA : पिकअप ने इनोवा को मारी टक्कर, 4 घायल
कोरबा,04दिसंबर। एसईसीएल विश्रामपुर में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर कोतमा आ रही इनोवा को अंबिकापुर के पास पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना में 4 एसईसीएल कर्मी घायल हो गए। बताया गया कि कोतमा में एसईसीएल इंटर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। जहां विश्रामपुर का मुकाबला दीपका से होना है।इनोवा नंबर सीजी 15-एई -4555 से विश्रामपुर टीम के सदस्य कोतमा आ रहे थे। तभी अंबिकापुर से सब्जी मंडी जा रही पिकअप नंबर एमपी 18-क्यूए-1386 ने इनोवा को टक्कर मार दी। पिकअप रोड के आगे एक घर के पास पलट गई। इनोवा में बैठे रंजीत मिश्रा की स्थिति गंभीर होने से उन्हें अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया है। अजय नायर, भुन्नु स्वाई व एक अन्य का कोतमा अस्पताल में इलाज किया गया है।
Follow Us