CRIME : नाबालिग के आत्महत्या मामले में दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

सुकमा, 01 दिसंबर । जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक द्वारा फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद नाबालिग मृतिका के भाई ने पुलिस थाने में जांच के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आत्महत्या मामले की जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला ज्ञात हुआ, जिसके बाद पुलिस ने संदेही को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू किया।
पूछताछ में पता चला कि सुकमा निवासी लखमा मरकाम द्वारा नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया था, और शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था, जिसके बाद शादी से इनकार करने पर नाबालिग ने आत्महत्या कर लिया। आरोपित लखमा मरकाम द्वारा नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का जुर्म स्वीकार किया कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपित लखमा मरकाम को गुरुवार को न्यायिक रिमांड में दंतेवाड़ा जेल दाखिल कर दिया है।