6 सूने मकानों पर चोरों ने एकसाथ धावा बोला: अलसुबह चोरी की वारदात को अंजाम दिया, CCTV फुटेज आए

[ad_1]
बड़वानी26 मिनट पहले
गुरूवार सुबह बड़वानी जिले की अंजड़ तहसील में एक साथ 6 सूने मकानों में चोरी की घटनाए घटी है।
अज्ञात बदामशों ने सराफा बाजार स्थित गणेश मंदिर के पास बंटी पटवा, मनीष सेन, शिखर चंद्र जैंन, पंडित मुकेश महाराज के मकान और शिक्षक कॉलोनी में किराएदार अमित नारायण तिवारी ओर बालाजी केबल नेटवर्क के ऑफिस में धावा बोला, हैरानी कि बात यह है कि सभी जगह मकान के मालिक ओर रहवासी बीते कुछ दिनों से घर में नहीं है, ओर दूसरा बाइक से आए युवाओं द्वारा ही इन सभी घटनाओं को सुबह 4 बजे से 6.30 तक अंजाम दिया गया है।
अब अंजड पुलिस थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा और पुलिस टीम डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को साथ लेकर घटना स्थल ओर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजो को खंगालने में लगे हुए है।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us