विदिशा में अचानक बदला मौसम: शाम को बारिश ने किया है शहर को तरबतर, माता की प्रतिमाओं काे पानी से बचाते दिखे भक्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- In The Evening, The Rain Has Scorched The City, Devotees Were Seen Saving The Mother’s Tableaux From The Water.
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में गुरुवार रात को अचानक तेज बारिश हो गई। बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गई। सुबह से मौसम खुला था, रात को बारिश होने से माता की झांकी संचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। झांकी संचालकों ने बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल लगाए थे, लेकिन तेज बारिश होने से पंडाल के अंदर विराजित दुर्गा जी की प्रतिमा तक पानी आने के कारण झांकी समिति के सदस्यों पानी से बचाते में नजर आए।
सीहोर कृषि कालेज के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर का कहना है कि गुरुवार को बारिश हुई है वो लोकल सिस्टम के सक्रिय होने की वजह से हुई है। विदिशा जिले में अब तक 153.6 सेमी बारिश दर्ज हो चुकी है। जबकि जिले में पिछले साल अब तक सिर्फ 117.43 सेमी बारिश हुई थी। वहीं विदिशा शहर में अब तक 186.3 सेमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले शहर में अब तक 105.3 सेमी बारिश हुई थी।

Source link