एकलव्य विद्यालयों में एडमिशन का मौका: प्रवेश परीक्षा के लिए 25 दिसंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन स्कूलों में प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
जनजातीय कार्य विभाग (Tribal) के अंतर्गत संचालित विशिष्ट विद्यालय (एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श विद्यालय ) में कक्षा 6 वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। रजिस्ट्रेशन की 25 दिसम्बर अंतिम तारीख है।आदिम जाति कल्याण विभाग आयुक्त ने बताया कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया या सहरिया, विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा ऐसे बच्चें, जिन्होंने अपने माता-पिता को उग्रवाद, कोविड आदि के कारण खो दिया है। विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या ऐसे भूमिदाता, जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो। उनके बच्चें विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अंतिम तारीख 25 दिसंबर है। प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र 16 जनवरी प्रातः 10 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के चयन के लिए पात्र होंगे। विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन, स्कूलों की सूची व रिक्त सीटों की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर देखी जा सकती है।
Source link