पानखेड़ा जंगल में तबाही का मंजर: बुरहानपुर में अतिक्रमणकारियों ने काटे गए पेड़ों को आग के हवाले किया, जंगल जाने से डर रहे वनकर्मी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • In Burhanpur, The Encroachers Set The Cut Trees On Fire, The Forest Workers Are Afraid Of Going To The Forest

बुरहानपुरएक घंटा पहले

वन विभाग की नावरा रेंज के तहत आने वाले साईं खेड़ा गांव से लगी पानखेड़ा बीट में इन दिनों तबाही का मंजर नजर आ रहा है। यहां अक्टूबर माह में बड़े पैमाने पर वन कटाई की गई थी। अब उन काटे गए पेड़ों को अतिक्रमण कारी खुद ही आग के हवाले कर रहे हैं।

करीब दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर जगह-जगह लकड़ियों के ढेर में आग लगी नजर आ रही है। पिछले करीब 2 हफ्ते से वन विभाग की टीम कोशिश कर रही है कि काटे गए पेड़ों की लकड़ी जब्त कर ली जाए, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जा रहा है। जब भी वनकर्मी जंगल में पहुंचते हैं, अतिक्रमणकारी उन्हें खदेड़ देते है।

2-3 बार हमले के प्रयास भी हो चुके हैं। जिसके कारण अब वन विभाग की टीम और सुरक्षा श्रमिक जंगल में नहीं जा रहे हैं। एक दिन पहले रविवार को भी यहां वन विभाग की टीम लकड़ी जब्त करने पहुंची थी, लेकिन अतिक्रमणकारी हथियार लेकर पहुंच गए थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन अतिक्रमणकारी नहीं माने। जंगल से जगह-जगह धुआं उठता नजर आ रहा है।

वन विभाग की टीम भी खुद को असहाय महसूस कर रही है। कई बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ केस दर्ज हुए और उनकी गिरफ्तारी भी हुई है, इसके बाद भी रूम अतिक्रमणकारी हावी है।

सोमवार को भी वापस आ गई टीम

नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन ने बताया कि सोमवार को भी सुरक्षा श्रमिक और टीम जंगल गई थी, लेकिन काफी संख्या में अतिक्रमणकारी जमा थे। उन्होंने जंगल में आग लगा रखी है। टीम वापस लौट आई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button