नि:शुल्क सेमिनार में सिखाए सफलता के गुर: सिलेबस को कठिन-मध्यम और सरल श्रेणियों में बांटकर तैयारी करो, निश्चित सफलता मिलेगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Prepare By Dividing The Syllabus Into Difficult moderate And Easy Categories, You Will Definitely Get Success.
उज्जैन41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए सबसे पहले सिलेबस को कठिन, मध्यम और सरल की तीन श्रेणियों में बांट लें।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए सबसे पहले सिलेबस को कठिन, मध्यम और सरल की तीन श्रेणियों में बांट लें। फिर आत्मविश्वास के साथ कठिन से सरल की ओर बढ़ते हुए तैयारी शुरू करें। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। यूपीएससी और एमपीपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को शनिवार को प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों के साथ ही विशेषज्ञों ने सफलता के कुछ ऐसे ही गुर सिखाए।
दैनिक भास्कर और प्रतिज्ञा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से विक्रम कीर्ति मंदिर में शनिवार को आयोजित किए गए नि:शुल्क सेमिनार में 300 से अधिक विद्यार्थियों और युवाओं ने सहभागिता की। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्येंद्र कुमार शुक्ल, निगमायुक्त आईएएस रोशन कुमार सिंह, एडीएम संतोष टैगोर और प्रतिज्ञा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर चंचल कुमार शर्मा ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया। वित्त विभाग के सहायक संचालक आनंद दंडोतिया भी मंचासीन थे। संचालन प्रो. भावना तेलंग ने किया।
ये टिप्स दी- अपने ही शहरों में करें तैयारी
- अन्य शहरों में जाकर पढ़ना कठिन है क्योंकि वहां बेसिक चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए अपने शहर में रह कर पढ़ें। खुद को अपडेट करने के लिए कुछ समय अन्य शहर जाया जा सकता है।
- लिखने की आदत डालें। परीक्षा में हाथ की दौड़ दिमाग के समन्वय के साथ होती है। तीन घंटों में कितना लिखा, यही सबसे ज्यादा अहम है।
- अपने आप को कमतर नहीं समझें। पूरा आत्मविश्वास बनाए रखें आैर खुद को स्व-प्रेरित करने की आदत डालें।
- अपने सर्कल, परिवार या बच्चों को पढ़ाने की आदत डालें। इससे व्यक्तित्व विकास होता है। साथ ही यह पता चलता है कि सामने वाले को आपकी बात कितनी समझ आ रही है।
- ज्ञान जहां से भी मिले, लीजिए। क्वालिटी मटेरियल को प्राथमिकता दें।
- अखबार पढ़ने की आदत डालें। समसामयिक खबरों को चिह्नांकित कर उनका अध्ययन करें।
अधिकारी बोले – खुद के लिए परीक्षा की तैयारी करें
किसी की इच्छा को रखने के लिए परीक्षा दे रहे हैं तो उस विचार को त्याग दें। उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण के बीच ज्यादा अंतर नहीं होता, बस उस गेप को समझना चाहिए। हार्ड वर्क, कॉन्फिडेंस, टाइम मैनेजमेंट, स्मार्ट एप्रोच आदि पर फोकस करें।
रोशन कुमार सिंह, आयुक्त, नगर निगम
आंसर लिखते समय प्रश्न को रिपीट करने की जरूरत नहीं। कठिनतम टॉपिक को ज्यादा से ज्यादा रिवाइज्ड करें। साथ-साथ ग्रामर की गलती भी सुधारते चलें। अपनी टाइम लाइन निश्चित करें। खुद के प्रति ईमानदार बनें। आत्मविश्वास बनाए रखें।
संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर
परीक्षा की तैयारी से पहले अपनी हिचक को दूर करने के लिए इस आंकड़े को छोड़ दें कि कितने लाख या हजार लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं। दिमाग से डर निकालें। प्रतियोगी परीक्षा कोई भी पास कर सकता है।
-सत्येंद्र कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
एक विषय के लिए बहुत सारी किताबाें को नहीं पढ़ें। हमेशा क्वालिटी मटेरियल को ही प्राथमिकता दें। लगातार प्रेक्टिस करने से चीजें आसान होंगी। इसलिए नियमित प्रेक्टिस करें। खुद को लगातार स्व-प्रेरित करें।
-चंचल कुमार शर्मा, डायरेक्टर, प्रतिज्ञा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
Source link