Chhattisgarh

मुख्यमंत्री की घोषणा पर तत्काल हुआ अमल, उप-तहसील राहौद में नायब तहसीलदार की हुई नियुक्ति

जांजगीर-चांपा 21 अक्टूबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आमजनता से रूबरू होकर शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं, साथ ही भेंट मुलाकात अभियान के तहत क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 19 अक्टूबर को पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम राहौद को उपतहसील बनाए जाने की घोषणा की गई थी। जिसके फलस्वरुप कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा त्वरित अमल करते हुए नायब तहसीलदार श्री कमल किशोर पाटनवार को आगामी आदेश तक के लिए उपतहसील राहौद में पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Back to top button