सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत: चलती बाइक के सामने मवेशी आने से अनियंत्रित होकर फिसल गई थी गाड़ी, पत्थर से सर टकराने से बह गया था खून

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- Due To The Cattle Coming In Front Of The Moving Bike, The Car Slipped Due To Uncontrolled, Blood Was Flowing Due To Hitting The Head With The Stone
अशोकनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मृतक
पिछोर से कदवाया लौट रहे एक 26 वर्षीय युवक की बाइक के सामने चलते समय मवेशी आ गए जिससे बाइक अनियंत्रित होकर एक पत्थर से टकरा गई। इसी दौरान युवक बाइक से गिरा और उसका सर भी पत्थर में लग गया। जिसके कारण जिला अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
कदवाया गांव निवासी 26 वर्षीय युवक दीपक पिता डरु आदिवासी गुरुवार को अपने भैया भाभी को पिछोर छोड़ने के लिए बाइक से गया हुआ था। लगभग 3 बजे लौट करवाया अपने घर का द्वारा आ रहा था।
जैसे ही पिपरोदा आलम गांव के पास आया तो चलती बाइक के सामने मवेशी आ गए युवक ने अपनी बाइक को नियंत्रण करने का प्रयत्न किया, लेकिन तब तक बाइक अनबैलेंस हो गई और सीधी सड़क के किनारे एक बड़े पत्थर से टकरा गई। जिससे युवक भी नीचे गिर गया और उसका सर भी एक पत्थर में लग गया जिसके कारण युवक का काफी खून बह गया।
शाम के समय तक उसे ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।
बता दें, जिले में बड़ी संख्या में आवारा मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। जिसकी वजह से कई बार सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में कई आवारा मवेशियों की भी जान चली गई जबकि कुछ लोगों को भी हादसे का शिकार हुए हैं । इसी तरह अपने घर लौट कर आ रहे हैं इस 26 वर्षीय युवक की भी सड़क पर घूम रहे मवेशियों की वजह से जान चली गई।
Source link