खिलाड़ियों ने शतरंज और बैडमिंटन में अजमाया हाथ: शतरंज में 48 छात्राओं व बैडमिंटन में 75 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, 400 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Narsinghpur
- 48 Girls Took Part In Chess And 75 Students Participated In Badminton, 400 Students Got Registered, Winners Were Rewarded
नरसिंहपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज महाविद्यालय में किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ क्रीड़ा विभाग में इंजीनियर सुनील कोठारी की ओर से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कीड़ा अधिकारी अर्पित सक्सेना की ओर से खेल प्रतियोगिता कुरूक्षेत्र का उद्देश्य व इतिहास को बताते हुए किया।
इस वर्ष कुरूक्षेत्र में महाविद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सीएस राजहंस की ओर से खेलों का महत्व समझाया गया और जिंदगी में खेल किस तरह से व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोठारी की ओर से सरस्वती पूजन व मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उनके ओर से विद्यार्थियों को खेलों से होने वाले लाभ व नैतिक शिक्षा जैसे कि ईमानदारी, सहयोग व टीम वर्क के बारे में ओलंपिक में घटित हुई घटनाओं का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में खेलों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
शतरंज व बैडमिंटन में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
गुरुवार को खेल शतरंज व बैडमिंटन खेले गए। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शतरंज में 48 छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान रवि रजक, द्वितीय स्थान दुष्यंत नारायण व तृतीय स्थान अंकित साहू ने प्राप्त किया। निर्णयको की भूमिका डॉ. मनीष अग्रवाल, संदीप नागोत्र और डॉ. नेहा राठौर ने निभाई।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में 75 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पूजा, द्वितीय स्थान पारुल व तृतीय स्थान प्राची ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अवशेश, द्वितीय स्थान अजय व तृतीय स्थान अनस ने प्राप्त किया।
निर्णायकओं की भूमिका राम मनोहर अहिरवार और सुश्री पूर्णिमा पटेल ने निभाई। कार्यक्रम में विद्यार्थी खेल समिति व स्टाफ खेल समिति की ओर से विशेष सहयोग प्रदान किया गया। वहीं कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Source link