युवक के हाथ में पटाखा फटने से 3 उंगलियां उड़ी: भतीजे के जन्मउत्सव मे अतिशबाजी के दौरान हुआ हादसा, उपचार के बाद झांसी रेफर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • Accident Happened During Fireworks In Nephew’s Birthday, Referred To Jhansi For Treatment

दतिया43 मिनट पहले

स्थानीय सेवड़ाचुंगी पर भतीजे के जन्मउत्सव पर आए फूफा का अतिशबाजी के दौरान हाथ मे बम फटने के कारण तीन उंगलिया उड़ गई। युवक को खून से लथपथ उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को झांसी रेफर किया है। घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई गई है।

जिले के उनाव कस्बा के गुर्जरा गांव निवासी 35 वर्षीय ब्रजमोहन पिता कालीचरण अहिरवार अपने सारे सेवड़ा चुंगी निवासी नरेंद्र अहिरवार के एक वर्षीय बेटे आर्यन के जन्मउत्सव प्रोग्राम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आया हुआ था। यहां अतीशबाजी के दौरान एक बम ब्रजमोहन के हाथ मे फट गया।

जिस कारण उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियां उड़ गई। इसके बाद युवक को खून से लतपत परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर किया है। वही परिजनों ने बताया कि घायल युवक बोल नही पता है और वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button