मुझसे बात नहीं की तो कर दूंगा बदनाम: नाबालिग को भेजा मैसेज- छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

[ad_1]

सतना6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ कर नाबालिग को परेशान करने और बदनाम करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सिंहपुर थाना पुलिस ने आशीष पांडेय पिता रामशरण पांडेय (23) निवासी अशोक मोहल्ला सिंहपुर सतना को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ नाबालिग ने छेड़खानी करने और बदनाम करने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी।

आरोपी को पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,354 D तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मंगलवार को सिंहपुर कस्बे से गिरफ्तार कर नागौद न्यायालय में पेश किया] जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

सिंहपुर टीआई शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि नाबालिग को आरोपी युवक स्कूल आते – जाते परेशान करता था। उसका पीछा करने लगता था। कहीं भी उसका हाथ पकड़ कर उससे बदतमीजी करता था। इन स्थितियों के कारण नाबालिग का स्कूल आना – जाना भी मुश्किल हो गया था, लेकिन डांट के भय से वह किसी को कुछ बताती नहीं थी।

10 नवंबर को नाबालिग अपने माता – पिता के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। तभी आरोपी ने नाबालिग की मां के मोबाइल फोन में मैसेज भेजा कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो आरोपी उसे बदनाम कर देगा। उस वक्त मां का मोबाइल लड़की के ही पास था, लिहाजा उसने फिर डांट – फटकार के भय से मैसेज डिलीट कर दिया।

बाद में जब वह घर वापस आ गई तो आरोपी ने 12 नवंबर को फिर वही मैसेज भेजा। इस बार नाबालिग ने हौंसला दिखाया और अपने माता- पिता को आरोपी की हरकतों की जानकारी दी। उसने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button