डॉ प्रभुराम चौधरी ने किया सेंस अभियान का शुभारंभ: रायसेन जिला अस्पताल में कार्यक्रम हुआ आयोजित; स्वास्थ्य मंत्री ने निमोनिया की रोकथाम, बचाव और इलाज के लिए किया जागरुक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Program Organized At Raisen District Hospital; Health Minister Made Aware For Prevention, Prevention And Treatment Of Pneumonia
रायसेन3 घंटे पहले
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों में निमोनिया की रोकथाम, बचाव और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सांस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लोगों में निमोनिया के प्रति जानकारी और जागरूकता के अभाव में इसका समय पर इलाज नहीं कराते, जिस कारण कई बार गंभीर स्थिति बन जाती है। इसके लिए आज से रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सांस अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें लोगों को निमोनिया के लक्षण, उससे बचाव और उपचार के प्रति लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि हमें निमोनिया को खत्म करना है, इस बीमारी से मुक्ति दिलाना है। इसके लिए सामाजिक जन जागरूकता जरूरी है। निमोनिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर्स को दिखाना चाहिए, जिससे कि समय पर उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि मरीजों को त्वरित और समुचित उपचार मिले, उन्हें इलाज के लिए परेशानी ना हो। इसके लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है। नए-नए नवाचार भी किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कई बार व्यक्ति डिप्रेशन में चले जाते हैं। बच्चे भी पढ़ाई या रिजल्ट को लेकर डिप्रेशन में चले जाते हैं। इसके समाधान के लिए प्रदेश में मेंटल हेल्थ प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञों के माध्यम से टेली मानस सेल के माध्यम से काउंसिलिंग की सुविधा प्रदान की गई है। टेली मानस सेल पर टेलीफोन नंबर 14416 अथवा 18008914416 पर निशुल्क काल मानसिक समस्याओं के विषय में परामर्श और विशेषज्ञों से उपचार प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा मीजल्स रूबेला निर्मूलन अभियान के तहत 9 माह से पांच वर्ष के छूटे बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाना है। शत-प्रतिशत बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए प्रथम चरण 14 से 19 नवंबर तक और दूसरा चरण 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा।


Source link