कांग्रेस विधायक के आरोपों पर किसान नेताओं का पलटवार: बोले- सस्ती लोकप्रियता व सहानुभूति हासिल करने विधायक लगा रहे झूठे व अनर्गल आरोप

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सोमवार को कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार शाम भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके साथ कांग्रेस के युवा नेता मुकेश हिरणी खेड़ा ने भी विधायक के बयान पर पलटवार किया है।
किसान नेता मूढला ने विधायक बाबू जंडेल पर सस्ती लोकप्रियता व झूठी सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठे व अनर्गल आरोप लगाने के आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों विधायक बाबू जंडेल का श्योपुर नगर में दिए गए भाषण का कुछ हिस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि, मीणा समाज के 8-10 लोग मुझे मरवाने की साजिश कर रहे हैं, जिनमें एक राधेश्याम मीणा मूंडला भी शामिल है। उन्होंने कहा यह आरोप बिल्कुल झूठे और निराधार है।
अगर इन आरोपों में सत्यता है तो विधायक बाबू जंडेल पुलिस केस दर्ज करवाएं व जांच की मांग करे, अगर विधायक इसकी जांच नहीं करवाएंगे तो हम पुलिस अधीक्षक श्योपुर से मिलकर जांच की मांग करेंगे, व न्यायालय में मानहानि का केस भी दर्ज करवाएंगे। क्योंकि, ऐसे बयान से मेरी छवि को नुकसान पहुंचा है जबकि, मेरा सामाजिक जीवन रहा है, मैंने गांव – गांव में जाकर लोगों को योग सिखाया है व शांति की अपील की है, पिछले कुछ वर्षों से किसान संगठनों के माध्यम से किसानों व आमजन से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्ष करता आ रहा हूं। यह मेरी छवि को खराब करने का गलत व घृणित प्रयास है जिसके कारण में आहत हूं। उन्होंने आगे कहा कि, विधायक सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठे व मिथ्या आरोप लगा रहे हैं।
क्योंकि उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं करवाया है और पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त रहे है जिसके कारण उनका जनाधार खत्म होता जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनको बिल्कुल भी जनसमर्थन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण बौखलाहट में ऐसे बयान देकर निम्नस्तर की घटिया राजनीति कर रहे हैं जो कि निंदनीय हैं।
कांग्रेस के युवा नेता मुकेश हिरणी खेड़ा ने भी विधायक पर बौखलाहट में इस तरह के आरोप लगाकर लोगों का ध्यान असल मुद्दे से हटाने के लिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि, विधायक मीणा समाज के लोगों पर उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप लगा रहे हैं जबकि, हकीकत यह है कि, आज वह विधायक हैं तो मीणा समाज की बदौलत हैं। इस तरह के आरोप लगाकर व समाज की छवि खराब कर रहे हैं, इस मामले की शिकायत करेंगे।
यहां बता दें कि, कांग्रेस विधायक ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शहर के फक्कड़ चौराहे पर बयान दिया था कि राधेश्याम मुड़ला और मुकेश हिरणी खेड़ा विकास तोमर से और भाजपा नेताओं से मिलकर उनकी हत्या करना चाहते हैं। विधायक द्वारा हत्या की साजिश रचने के मामले में राधेश्याम और मुकेश का नाम सामने आने के बाद उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है।
Source link