पुलिस काे उसके पास से सुसाइड नाेट मिला है: जमीन विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इंदाैर रेफर

[ad_1]

हरदा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिटी काेतवाली क्षेत्र के भाटपरेटिया निवासी एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद में गुरुवार रात काे जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे इंदाैर रेफर कर दिया। पुलिस काे उसके पास से सुसाइड नाेट मिला है।

इसमें अपने भाई राेहित के साले सहित अन्य अन्य लाेगाें पर जमीन पर कब्जे के लिए धमकाने के आराेप है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। भाटपरेटिया निवासी तोताराम पिता दशरथ गौर 40 साल का पुश्तैनी जमीन को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद चल रहा है। जमीन की नपती भी हो गई है, लेकिन भाई रोहित के साले विजय ओर उसके साथियों ने उसे जमीन की नपती कराकर खम्बे लगाने को लेकर धमकी दी।

तोताराम गौर ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी उन्हें ओर उनके परिवार के सदस्यों को आए दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्रताड़ना से परेशान हाेकर उसने बीती रात काे जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की काेशिश की। उसके पास मिले सुसाइड में ताेताराम ने जमीन की प्रताड़ना से परेशान हाेकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात लिखी है। सिटी काेतवाली टीअाई अनिल राठाैर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button