Chhattisgarh
चलती बस में महिला से अधेड़ ने की छेड़छाड़, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार..

कांकेर,16 अक्टूबर। ड्यूटी से लौट रही महिला के साथ चलती बस में छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कांकेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है .
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 15 अक्टूबर की है. पीड़िता बस से कांकेर लौट रही थी, तभी उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की. महिला की शिकायत पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 372/2025 धारा 74, 75(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने आरोपी की पहचान दिगम्बर मोठगढ़ पिता गोविन्द राव (उम्र 56 वर्ष), निवासी मराठापारा, धमतरी के रूप में की है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.
Follow Us