अंशदान राशि जमा करने की अंतिम मोहलत: लेमा गार्डन में आवंटित आवास हितग्राहियों को राशि जमा करने मिला 15 दिन का समय

[ad_1]
जबलपुरएक घंटा पहले
नगर निगम के द्वारा लेमा गार्डन स्थित आवासों का लॉटरी के माध्यम से हितग्राहियों को पूर्व में आवास आवंटित किये गए थे। जिनके द्वारा अंशदान की राशि जमा किया जाना था। लेकिन अभी तक लगभग 100 ऐसे हितग्राही हैं। जिन्होंने अभी तक अंशदान की राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई है। इस संबंध में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने उन सभी लगभग 100 हितग्राहियों को 25 नवंबर तक राशि जमा करने अंतिम मोहलत दी हैं।
राशि न देने पर आवंटन होगा निरस्त
यदि निर्धारित समयावधि तक हितग्राही अंशदान स्वयं या बैंक ऋण के माध्यम से जमा न करने पर अस्थाई रूप से आवंटित आवास निरस्त कर दिये जाएंगे। जिसके बाद प्रथम आओ प्रथम पाओं के माध्यम से एक मुश्त अंशदान राशि जमा करने वाले पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटित कर दिये जाएंगे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us