Chhattisgarh

RAIPUR : डीआरएम ने किया रेलवे सामुदायिक भवन का लोकार्पण

रायपुर। मंडल रेल प्रबंधक राजीव कुमार ने शुक्रवार को रायपुर रेल मंडल में स्थित रेलवे सामुदायिक भवन को नवीनीकरण कर नई साज-सज्जा के साथ पुनः रेलवे कर्मचारियों एवं बाहरी व्यक्तियों की सुविधा हेतु बुकिंग के लिए खोल दिया है। इसका लोकार्पण मंडल रेल प्रबंधक ने किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती सहित रायपुर रेल मंडल के अधिकारी एवं रेल कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

रेलवे सामुदायिक भवन शहर के बीचो-बीच स्थित हरियाली से भरपूर शांत स्थान पर चार अटैच लेट-बाथ कमरे पुरुष एवं महिला के लिए अलग- अलग प्रसाधन सुविधा, 10000 फीट का मुख्य हाल स्टेज के साथ,7000 फीट का डायनींग हाल,60000 फीट का ग्राउंड फ्लोर, पार्किंग के लिये असीमित जगह उपलब्ध है सामुदायिक भवन की बुकिंग हेतु रेलवे कर्मचारी एवं बाहरी व्यक्ति कार्मिक शाखा में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button