प्रेस क्लब दीपावली मिलन समारोह संपन्न: अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए हुआ विचार विमर्श

[ad_1]
आगर मालवा2 मिनट पहले
प्रेस क्लब जिला आगर और श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा बुधवार को विश्राम घर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेस क्लब जिला आगर के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधित प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श किया गया।
मिलन समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा आ रही समस्या और समस्याओं के निदान के लिए अपने अपने विचार रखे गए।
पत्रकारों ने एकमत होकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के गठन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए चुनाव कराए जाने के बाद रखी। जिस पर एक प्रोसीडिंग थी बनाई गई और मतदाता सूची के प्रकाशन और निर्वाचन प्रक्रिया के लिए चुनाव अधिकारी भी बनाए गए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय झंजी, जफर मुल्तानी, अशोक नाहर, प्रदीप अजमेरा, बेजू शर्मा, महेश शर्मा, अशोक गुर्जर, दिलीप जैन, दुर्गेश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, धीराप हाड़ा सहित पत्रकार मौजूद रहे।

Source link