विदिशा में 18 से 24 नवंबर तक भागवत कथा: रासलीला का होगा आयोजन, रिचा गोस्वामी जी रहेंगी कथावाचक

[ad_1]

विदिशा21 मिनट पहले

विदिशा में 18 से 24 नवंबर तक रामलीला क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला का आयोजन होने जा रहा है। जहां भागवत कथा कथावाचक रिचा गोस्वामी करेगी तो वहीं वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन होगा। विधायक शशांक भार्गव और कथावाचक द्वारा प्रेस क्लब में वार्ता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कथावाचक रिचा गोस्वामी 5 साल की उम्र से ही कथावाचक रही है। 2003 में भी हुए विदिशा में कथा का वाचन कर चुकी है। विधायक ने कहा कि एक बड़ा धार्मिक आयोजन शहर में किया जा रहा है। इसमें पूरे शहर को आमंत्रित किया है। कथावाचक रिचा गोस्वामी ने बताया कि वह मूल रूप से इंदौर में जन्मी हैं। अमरकंटक में उनका मुख्य आश्रम है, अब तक 19 प्रांतों में 650 से ज्यादा कथा का वाचन कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वृंदावन के कलाकार तिलोक चंद और उनकी मंडली द्वारा भव्य रासलीला का मंचन भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा। विधायक शशांक भार्गव ने बताया कि 18 तारीख को सुबह माधवगंज कांच मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और दोपहर में कथा का वाचन होगा शाम को रासलीला का आयोजन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button