Chhattisgarh

कीचड़ की वजह से ग्रामीणों ने NH मार्ग पताडी में किया चक्का जाम, दुर्घटना की संभावना

कोरबा, 13 जुलाई । आज सुबह एनएच मार्ग पताडी के पास ग्रामीणों ने बॉक्स टर्नल की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया है जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और गाड़ियों की लंबी लाइन लगती जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से ग्राम पताड़ी के पास बन रही एनएच मार्ग पर बॉक्स टर्नल की मांग की जा रही है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा महसूस ना हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किए जाने पर ग्रामीणों ने आज चक्का जाम कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय बन रही एनएच सड़क में वाहनों के आने जाने से भारी कीचड़ से लोगों को भारी कठिनाइयों हो रही हैं दो पहिया वाहन चालक कीचड़ में फंस कर गिर रहे हैं स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कत हो रही है कीचड़ की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button