सागर में सराफा दुकान में चोरी: शटर के ताले तोड़कर बदमाश अंदर पहुंचे, अलमारी में रखे गहने व नकद ले भागे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Miscreants Reached Inside By Breaking The Locks Of The Shutter, Ran Away With The Jewelry And Cash Kept In The Cupboard.

सागर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

सागर में मोतीनगर थाना के लहदरा नाका क्षेत्र में सराफा दुकान में बदमाशों ने सेंध लगाई। चोर दुकान की शटर के ताले तोड़कर अंदर पहुंचे। जहां अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही सराफा व्यापारी ने मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार अंशुल सोनी निवासी मोहननगर वार्ड की सराफा दुकान लहदरा नाका क्षेत्र में है। रोजाना की तरह व्यापारी अंशुल शाम को दुकान बंद करके घर लौटा था। इसी दौरान चोरों ने दुकान में सेंध लगाई। सुबह व्यापारी दुकान पर पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और गहने गायब थे। चोरी होने पर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। जहां वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए। मामले में पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। दुकान से चोरी गए सामान की जानकारी जुटाई जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button