केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कश्यप से मिले छत्तीसगढ़ मछुआरा समाज के प्रतिनिधि मंडल

दिल्ली। छत्तीसगढ में 5 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय मछुआरा जागरुक सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय मछुवारा संघ के प्रतिनिधि मंडल इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। राज्य में मछुआरा समाज को जागरूक कर उसके अधिकार दिलाने के लिए राष्ट्रीय मछुवारा जागरुक सम्मेलन का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को रायपुर के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाना है। विदित हो कि छत्तीसगढ में मछुआरों की जनसंख्या तीसरे क्रम में 9.52% प्रतिशत है वावजूद उन्हें राजनीति में भागीदारी नहीं के बराबर है।

सम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचे है। दिल्ली में मछुआरा समाज के केन्द्रीय मंत्री तथा सांसदों से सौजन्य मुलाकात कर सम्मेलन में आने आमंत्रित कर रहे हैं। आज केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कश्यप से सौजन्य मुलाकात कर राष्ट्रीय मछुआरा सम्मेलन में आने आमंत्रित किया। मंत्रीजी ने कार्यक्रम में आने अपनी सहमति दे दी है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मछुवारा संघ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल, उपाध्यक्ष वेदव्यास तारक, महासचिव ओमप्रकाश धीवर, कोषाध्यक्ष बुधराम धीवर, संरक्षक जगन्नाथ सरपार, सलाहकार लोकनाथ धीवर, महामंत्री श्रीमति तारामति ओझा, हेमन्त धीवर, मनहरण धीवर तथा रूपनारायण धीवर मुख्य रूप से उपस्थिति थे।